Site icon Sabki Khabar

थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अलग अलग मामले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बलथी वासा निवासी वासु शर्मा के पुत्र विंदेश्वरी शर्मा को बेलदौर पुलिस बीती रात्रि उनके आवास पर से गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी कड़ी में बीते शनिवार को 8 पेटी कोरेक्स के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ था।

वही उक्त युवक से पुलिस ने पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त पेटी में करीब आठ सौ पीस कोरेक्स था। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस ने चार व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार किए गए युवक माली पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी खलट यादव के 24 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार को उक्त मामले में बीते शनिवार को जीरो माइल चौक अवस्थित जीरोमाइल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उक्त युवक से सघन पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त मामले में तीन युवक सन लिप्त है, जो फरार चल रहे हैं। उक्त युवक को न्यायिक हिरासत भेजा गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अलग-अलग मामलों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version