Site icon Sabki Khabar

प्रखंड कार्यालय में दलालों का बना अड्डा।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

स्थानीय अंचल कार्यालय में दलालों का अड्डा बन गया है। जिस कारण गरीबों को जमीनी विवाद में और सुलझने के बजाय और मामला उलझ जाता है।

 स्थानीय सीओ दलालों के बातों पर चलकर गरीबों को दोहन शोषण करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में जमीन संबंधित मामला को लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिए हैं। मालूम हो कि डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर दो त्रिभुवन झा के पुत्र शिव कुमार झा ने  बेलदौर थाना अध्यक्ष को  आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया ।

आवेदन में वर्णित है कि 13 जनवरी को सुबह के 6 बजे अनमोल झा, उदय शंकर झा, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार ने अंचलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए उक्त जमीन पर  बाय जबरन मिट्टी गिरा दिया।
जबकि उक्त मामला हाई कोर्ट में  लंबित है । जबकि जमीन संबंधित को लेकर दिनांक 7 सितंबर 2019 को यह मामला बेलदौर जनता दरबार में आया था। जबकि अंचलाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस कर जनता दरबार में बुलाया गया था। वही दोनों पक्ष को बताया गया था कि यह मामला हाई कोर्ट पटना में चल रहा है। जब तक हाईकोर्ट से कोई आदेश नहीं आएगा तबतक   दोनों पक्ष में से कोई भी व्यक्ति उक्त जमीन पर किसी भी तरह का कार्य नहीं कर सकते हैं।

बाय जबरन उस जमीन पर मिट्टी गिरा  रहे हैं। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया है कि आवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version