खगड़िया पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर बेलदौर थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहन जप्त किया गया। जिस पर जुर्माना हुआ। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस थाना चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने अधिकांश दोपहिया वाहनों की जांच की।
इस दौरान डिक्की के साथ-साथ गाड़ी के कागजात का भी जांच की जा रही थी। मालूम हो कि थाना चौक के समीप बेलदौर थाना के एएसआई शिव गोविंद पंडित अपने सौ दल बल के साथ थाना चौक के समीप वाहन जांच कर रहे थे, वाहन जांच के दौरान दर्जनों गाड़ियों का जांच पड़ताल किया गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक का चालान करीब एक हजार काटा गया, जिसका अनुज्ञप्ति रद्द थी।
वही जीरो माइल पुलिस पिकेट के पदाधिकारी एएसआई रामलगन सिंह शिव नगर चौक के समीप वाहन जांच कर रहे थे, करीब 3 घंटे तक वाहन जांच किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सघन वाहन जांच चल रहा था, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक से एक हजार का चालान काटा।
