Site icon Sabki Khabar

नदी किनारे से युवक के हाथ पैर बन्धे मिला शव ,युवक के शव देख ग्रामीणों में आक्रोश।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपूर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे से युवक का शव बरामद ।
 युवक के हाथ पैर बांध बेरहमी से हत्या कर फेंका गया है शव ।
बताया जा रहा है मृतक मकर संक्रांति की शाम से ही घर से लापता था।

मिली जानकारी के अनुसार   परिजनों के द्वारा थाने में
 शिकायत दर्ज करवाया गया था युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई हैं

घटना के सूचना के घंटो बाद भी पुलिस नही पहुँची घटना स्थल पर जिसको लेकर ग्रामीणे में आक्रोश दिखा, बता दें कि घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया गांव स्थित नदी किनारे युवक का शव मिला था।
* धटना स्थल पहुंची पुलिस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने एक आरोपित को पीट कर मार डाला

Exit mobile version