Site icon Sabki Khabar

पंचायत समिति सदस्य ने जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया सैकड़ों कंबल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

कंजरी पंचायत के अलग-अलग वार्डों में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा करीब एक सौ से अधिक कमल जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान मौके पर कंजरी पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, किसान प्रकोष्ठ राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव सहनी, राजद कार्य करनी प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, पट्टू यादव, दाहो शर्मा, धीरेंद्र कुमार, राजीव साह, वार्ड सदस्य अरविंद सिंह,सुरज चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। 

मालूम हो कि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 11, 15, 13, 16, 19 एवं 14 में गरीब गुरबों के बीच करीब एक सौ से अधिक कमल वितरण किया गया। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य तारा देवी ने बताई की इस कड़ाके की ठंड में कंबल प्राप्त करने के बाद गरीब जरूरतमंदों के चेहरे कंबल वितरण होने से खिले हुए दिख रहे थे।

गरीब किसी भी जाति अथवा संप्रदाय का हो पंचायत समिति सदस्य के द्वारा हर समय उनके दुख में सहभागी बनने के लिए प्रयास शील रहती है। वही कंबल वितरण का कार्यक्रम बीते रविवार को वीरा घाट मुसहरी के समीप वितरण किया गया। वहीं सोमवार को वार्ड नंबर 16 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वही कंबल वितरण होने से गरीबों में खुशी की माहौल उम्र पड़ी।

Exit mobile version