बेलदौर बाजार में जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है। वही प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी दोपहर के जाम में उलझ कर बाजार वासी हाफ जा रहे हैं। खासकर ठेला चालक,ओटो चालक की लापरवाही के चलते जाम के झाम से भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बेलदौर बाजार में यातायात का बेहतर इंतजाम करने में पूरी तरह से स्थानीय प्रशासन विफल है।
पुलिस केवल वाहन चेकिंग में मस्त रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन दोपहर बाद बेलदौर बाजार के मुख्य मार्ग पर यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है। सड़कों के किनारे ऑटो चालक, ठेला चालक सड़क के किनारे लगाकर खरा रहते हैं। जिसको लेकर बड़े वाहनों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना भुगतना पड़ता है।
मालूम हो कि बेलदौर बाजार में बस स्टैंड नहीं रहने के कारण जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। कभी-कभी एक, एक घंटा जाम लग जाती है, जब जाम लग जाती है तो ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना भुगतना पड़ता है। यहां तक की फुटकर दुकानदार सड़क के किनारे अपना दुकान लगाकर सब्जी, फल बेचने का कार्य करते हैं। यहां तक की ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जबकि मुख्य बाजार होकर प्रशासन की गाड़ी तीन से चार बार गुजरती है। लेकिन जाम की समस्या को निदान नहीं करते हैं। जिसको लेकर परेशानी का सामना बेलदौर बाजार के ग्रामीणों को करना पड़ता है।