Site icon Sabki Khabar

राम मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ धन संग्रह करने के लिए निकाला जुलूस।

राजकमल कुमार  / रिपोर्टर ।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी इंटर विद्यालय के मैदान से श्री राम मंदिर  निर्माण हेतु निधि धन संग्रह के लिए डीजे एवं सैकड़ों मोटरसाइकिल के जुलूस लेकर बेलदौर बाजार के विभिन्न गलियों एवं घूमते हुए धन संग्रह के लिए शामिल हुए । मालूम हो कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान को लेकर पूरे प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा बेलदौर, रामनगर, उसराहा, पनसलवा, बोबिल समेत दर्जनों गांव घूम कर श्री राम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह के लिए सुबह के 9 बजे निकले। बेलदौर प्रखंड  क्षेत्र के 16 पंचायत में जन जागरण हेतु शोभायात्रा मंगलवार को गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण से राम भक्तों की टोली गांधी इंटर विद्यालय में शोभायात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्र से एवं सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ जुलूस निकालें।

यह जुलूस गांधी इंटर विद्यालय के मैदान से बेलदौर प्रखंड के 16 पंचायत में पहुंचेंगे। जहां से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह कर राम मंदिर निर्माण हेतु भेजा जाएगा। मौके पर सैकड़ों मोटरसाइकिल घोड़ा मौजूद थे।

वही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज, प्रखंड संयोजक केशव मोदी, प्रखंड मंत्री राहुल कुमार, प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बेलदौर संजय शर्मा, पनसलवा मुखिया प्रतिनिधि चंद्रभूषण कुमार सिंह, संजय सिंह, जय हिंद कुमार, प्रिंस कुमार, प्रकाश कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version