जिसमे उन्होंने ने बताया कि सभी 6 माह पूरे कर चुके सभी बच्चों को पहली बार ऊपरी आहार अर्थात अन्न ग्रहण करवाई जाती है इस अवसर पर सेविकाओं द्वारा क्षेत्र के सभी 6 माह पूरे कर लिए बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया। वहीं उन्होंने 6 माह से 2 साल तक के बच्चों को मां का दूध के साथ साथ ऊपरी आहार दिए जाने की सलाह दी एवं उसके महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में होने वाली कुपोषण जैसे उम्र के अनुसार वजन नहीं होना, नाटापन, कमजोर, दुबलापन आदि से बच्चों को बचाया जा सकता है।
वहीं सेविका के द्वारा लाभार्थियों को साफ सफाई, स्वछता, ऊपरी आहार, हाथ धोने के सभी छ: चरणों को भी विस्तार से डेमो करके बताया गया तथा सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजना जो गर्भवती महिलाओं महिलओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, कन्या सुरक्षा योजना के अलावा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
वही बीसीएम रतन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा सम्पूर्ण टीकाकरण पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के साथ साथ बच्चों तथा महिलाओं को कैसे कुपोषण से बचाया जा सकता है जिसमे खान पान, साफ सफाई, टीकाकरण, बच्चों को स्तन पान, ऊपरी आहार आदि की जानकारी दी गयी। इस मौके पर केंद्र संख्या 47 पर सेविका रूना कुमारी, केंद्र संख्या 110 रूपम कुमारी,84 पर मुन्नी कुमारी, सहायिका लछिया देवी आदि उपस्थित थी।