Site icon Sabki Khabar

जमीन देने के नाम पर युवक को लगाया 21 लाख रुपये का चूना ,मामले के छानबीन में जुटे पुलिस।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादि गांव निवासी स्वर्गीय मुकेश साह के पुत्र विशाल कुमार साह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे गांव के 50 वर्षीय प्रमोद सिंह, 45 वर्षीय जोगनी देवी, 28 वर्षीय सुनील सिंह, 26 वर्षीय मुकेश सिंह को जमीन बेचने के नाम पर उक्त व्यक्ति लोग हमसे करीब 21 लाख रुपया गमन कर लिया।

उक्त व्यक्ति ने जमीन हमें ना देकर उक्त व्यक्ति  दूसरे व्यक्ति के हाथों में अपना जमीन बेच दिया। जब पैसे की मांग उक्त व्यक्ति लोग से करते हैं तो टालमटोल कर पैसा नहीं दिया जा रहा है।

जिस कारण उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version