बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वीरा घाट मुसहरी नॉक आउट टी 20 मैच का आयोजन किया गया। उक्त मैच में 8 टीम भाग लिए। जिसमें उद्घाटन मैच बुधवार को ग्रीन पार्क वीरा घाट स्टेडियम में पिरनगरा बनाम बेला नवाद के बीच मैच खेली गई। वही सर्वप्रथम आयोजक मंडली के द्वारा राष्ट्रगान गाकर टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई।
वही बेला नवाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जवाब में उतरे बेला नवाद की टीम ने 20 ओवर खेलकर सभी विकेट गंवाकर 91 रन बनाकर सिमट गया। वही बेला नवाद के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम पिरनगरा टीम को 92 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरे पीरनगरा के टीम ने 14 ओवर 5 गेंदों का सामना करते हुए तीन विकेट गबाते हुए मैच को आठ विकेट से झोली में ले लिया।
वहीं पिरनगरा के टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया। मालूम हो कि उक्त मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विकास कुमार एवं किसान प्रकोष्ठ राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत प्रतिनिधि सदस्य राजीव सहनी के संयुक्त हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर छात्र राजद कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, युवा संगठन कंजरी के अध्यक्ष कन्हैया यादव, नंदलाल शर्मा, कुंदन शर्मा, अरुण साह, नवीन शर्मा, भूषण शर्मा समेत क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।