Site icon Sabki Khabar

17 पेटी कॉरेक्स के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर पुलिस ने 17 पेटी कॉरेक्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107  जीरो माइल चौक अवस्थित बेलदौर पुलिस सादे लिबास में घात लगाए बैठे हुए थे। इसी दौरान उसराहा पुल की ओर से आ रहे ओटो पर सवार युवक समेत 17 पेटी कोरेक्स के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

जानकारी के मुताबिक उक्त युवक बेगूसराय के दिनेश साह के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में पहचान हुआ है। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति ओटो पर सवार होकर 17 पेटी कोरेक्स को लेकर राजा सोनबरसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेलदौर पुलिस को  सूचना मिला की उसराहा पुल की ओर से राजा सोनबरसा की ओर 17 पेटी कोरेक्स लेकर ओटो पर सवार होकर जा रहा है।

सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने अपने अधीनस्थ कर्मी जीरो माइल पुलिस एवं बेलदौर पुलिस के सहयोग से उक्त युवक को 17 पेटी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही । उक्त युवक कोरेक्स को लेकर राजा सोनबरसा जा रहे थे।

Exit mobile version