जुलूस कबीर मठ रोसड़ा से गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए सिनेमा चौक पहूंचकर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया |जुलूस का नेतृत्व नवीन कुमार शर्मा एवं प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता विवेक कुमार ने किया |जुलूस में नीतीश कुमार मुर्दाबाद, शिक्षक बहाली जल्द करो के नारे लगाए गए |सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप प्रमुख सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर हमारी मांग जल्द नहीं पूरा की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा |
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि वर्तमान सरकार का अब शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं रह गया, विद्यालय के अन्दर शिक्षकों का आभाव है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है | टीइटी-एसटीइटी -सीटीइटी पास कर शिक्षक की नौकरी मांगने वाले युवाओं पर नौकरी देने की जगह लाठी चार्ज काफी निंदनीय है।
वही भारत की जनवादी नौजवान सभा रोसड़ा के नेता मुकेश कुमार राय ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने सत्ता में मगरूर हैं तानाशाह कि सरकार हैं अपने हक अधिकारी के लिए लोग आवाज उठाते हैं तो सरकार लाठीचार्ज करवाते हैं ।