Site icon Sabki Khabar

गर्दानीबाग पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में आज रोसड़ा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
 समस्तीपुर रोसड़ा :-   वर्षों से बिहार के युवा  बीटीईटी- सीटेट- एसटीइटी उत्तीर्ण कर सड़क पर बेरोजगार है ,सरकार भी सालों से पूरे बिहार में नियोजन इकाइयों में फॉर्म भरवा कर युवाओं को परेशान कर रही है |पिछले दिनों जब अपने अधिकार को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे| जहां उन्हें नियुक्ति पत्र देना चाहिए वहां उन पर वर्तमान सरकार द्वारा लाठी बरसाई गई इसी के खिलाफ आज रोसड़ा में शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन स्थानीय सिनेमा चौक पर किया|

जुलूस कबीर मठ रोसड़ा से गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए सिनेमा चौक पहूंचकर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया |जुलूस का नेतृत्व नवीन कुमार शर्मा एवं प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता विवेक कुमार ने किया |जुलूस में नीतीश कुमार मुर्दाबाद, शिक्षक बहाली जल्द करो के नारे लगाए गए |सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप प्रमुख सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर हमारी मांग जल्द नहीं पूरा की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा |

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि वर्तमान सरकार का अब शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं रह गया, विद्यालय के अन्दर शिक्षकों का आभाव है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है | टीइटी-एसटीइटी -सीटीइटी पास कर शिक्षक की नौकरी  मांगने वाले युवाओं पर नौकरी देने की जगह लाठी चार्ज काफी निंदनीय है।

वही भारत की जनवादी नौजवान सभा रोसड़ा के नेता मुकेश कुमार राय ने कहा कि  वर्तमान सरकार  अपने सत्ता में मगरूर हैं तानाशाह कि सरकार हैं अपने हक अधिकारी के लिए लोग आवाज उठाते हैं तो सरकार लाठीचार्ज करवाते हैं ।

इस जुलूस में त्रिभुवन शर्मा ,मुकेश कुमार, पवन कुमार दास,बिरदेलाल यादव, जितेंद्र गुप्ता सुमन, चंद्रदेव ,वरुण ,आदित्य, वाल्मीकि साहू ,समीम ,राजीव, सौरभ भारद्वाज ,रामकुमार ,प्रमोद दास, मोहन जी ,चुनचुन शर्मा, लक्ष्मण पासवान ,दीपक कुमार, ब्रजेश ,अमित आदि सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद थे|

 

Exit mobile version