सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा सोनबरसा राज थाना प्रखंड क्षेत्र के अमृता गढबजार में गुरुवार को जमीन विवाद में हुए
दो पक्षों के बीच झरप में एक पक्ष के एक व्यक्ति हुआ घायल। उक्त बावत
कविता देवी पति अजय मुखिया ने बताया कि हम अरुण भगत से पांच साल पहले जमीन लिए थे।
घर बनाने के लिए जब हम मट्टी गिराना चालू किया तो गुरुवार को चंद्रशेखर यादव आया और बोला तुम यहां पर मट्टी मत गिराओ और विरोध करने लगा, तब सारे अपराधियों धर धर फायरिंग करना चालू कर दिया, जब हमारे ससुर चंदन मुखिया पति भागवत मुखिया हल्ला सुनने के बाद पहुँचे
वह भी चले आए और बोले यह हमारे जमीन है हमारे बहू को क्यों मार रहे हो तब चंदन मुखिया को गोली चलाने लगा