Site icon Sabki Khabar

हाइटेंशन तार के चपेट में आए 40 वर्षीय व्यक्ति।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उक्त व्यक्ति को लेकर बेलदौर पीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के पचोत पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय पिर्वत सिंह के 40 वर्षीय पुत्र शंभू सिंह ने अपने गांव में समुदायिक भवन के निर्माण कार्य में कार्य करने के लिए गया था।

उक्त समुदायिक भवन निर्माण कार्य में करीब 30 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान 40 वर्षीय शंभू सिंह ने नीचे से लिलटर होकर लीलटर के लिए छत लेकर जोर लिलटर पर जैसे ही चढ़ा, उसी दौरान उक्त छत के बगल होकर हाईटेंशन तार 11 हजार गुजरा हुआ है। उसी तार में स्पर्श हो जाने के कारण उक्त व्यक्ति को करीब 10 फीट निशा फेंक दिया। जिस कारण उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। वही कार्य कर रहे मजदूरों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया।

उक्त बात की जानकारी गांव के मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल को मिली तो पीएचसी पहुंचकर उक्त व्यक्ति से रूबरू हुए। आगे उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 में समुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। उक्त व्यक्ति लिलटर के लिए छर लेकर ऊपर जा रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में उक्त व्यक्ति आ गया। जिसे करीब 10 फीट नीचे फेंक दिया। जिस कारण उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से झूलस गया।

Exit mobile version