Site icon Sabki Khabar

चारा मशीन में कुट्टी काटने गए महिला को उंगली में विषैला सांप काटा, आनन-फानन में पहुंचा अस्पताल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड गांधीनगर इतमादी वार्ड नंबर 4 के निवासी रोशन देवी को मवेशी का चारा कुट्टी मशीन में देने वक्त दाहिना हाथ के मध्यमा उंगली में सांप ने काट लिया। मालूम हो कि इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी मनोज शर्मा के 25 वर्षीय पत्नी रोशन देवी अपने दरवाजे पर रखे मकई के ठठेरा को मवेशी का चारा लाने के लिए कुट्टी काटने वाले मशीन में देने वक्त दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में सांप ने काट लिया। आनन-फानन में गांव दशरथ शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा ने रोशन देवी के हाथ में विषैले सांप के कांटे जगह को बांधकर उसे ब्लेड से चीर दिया।

उक्त महिला के परिजन बेलदौर पीएससी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। उक्त महिला के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि अपने दरवाजे पर रखें मकई के ठठेरा को निकालने वक्त विषैला सांप ने काट लिया।

यह घटना के करीब 2:30 पर हुई। उक्त महिला के परिजन भी उनकी हाल चाल पूछने के लिए पहुंचे वही गांधीनगर इतमादी के वार्ड नंबर चार के वार्ड सचिव जब देवानंद कुमार भी पहुंच कर उक्त महिला से हालचाल पूछ कर ढांढस बढ़ाए।

Exit mobile version