बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहियामा गांव के दर्जनों किसानों ने जिला पदाधिकारी खगड़िया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि रहियामा गांव में लगे एग्रीकल्चर फीडर में बिजली नहीं रहने को लेकर उक्त गांव के किसानों ने आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि यदि किसानों को उक्त फीडर में बिजली नहीं मिलेगा तो किसानों का फसल पानी के बिना बर्बाद हो जाएगा।
इसको लेकर रोहियामा गांव के किसानों ने स्थानीय बिजली विभाग के पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिए। लेकिन उनके बातों पर ध्यान आकृष्ट नहीं किए। जिस कारण दर्जनों किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है। जबकि एक बीघा में किसान यदि मकई उब जाते हैं तो उसमें करीब 20 से 25 हजार रुपए खर्च होती है।
इस संबंध में उक्त गांव के किसान मनोज कुमार, नंदन साह, हरि बोल यादव, राजा साह, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, पंचायत प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों के लिए बिजली धरातल पर धाक के पात बराबर है। यदि बिजली समय पर किसानों को मिलेगा तो किसान को परेशानी का सामना नहीं भुगतना पड़ेगा।