पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्थित स्मृति भवन में उनकी जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाया गया।हालांकि पहली बार उनके घर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री पहुंच सके।अब तक जो भी मुख्यमंत्री रहे है जयंती पर कर्पुरी ग्राम आते रहे है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी,कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर,पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल,अश्वमेघ देवी,डीएम शशांक शुभंकर,एसपी विकास बर्मन समेत कई नेताओं और पदाधिकारियों ने इस राजकीय समारोह के मौके पर कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सही मायने में गरीबो के नेता थे आज हम उनके आदर्शों पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।वहीं रामनाथ ठाकुर और मंगनी लाल मंडल ने भी कर्पूरी जी की यादों को जाहिर करते हुए उन्हें जननायक नेता बताया।