राजकमल / रिपोर्टर ।
अलाव तापने के दौरान 30 वर्षीय महिला झुलस गई। मालूम हो कि पिरपेती गांव निवासी दिलीफ यादव के 30 वर्षीय पत्नी गुजन देवी बेलदौर पंचायत के श्रीपुर गांव निवासी मनोहर साह के यहां भारा पर रहकर भुंजा बेचने का काम कर रहे थे। उक्त महिला उक्त व्यक्ति के घर के समीप अलाव ताप रही थी।
इसी दौरान आग कि चिनगारी उक्त महिला के पल्लू में आग पकड़ लिया, जिस कारण उक्त महिला गंभीर रूप से झुलस गई। वही परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के खगड़िया भेज दिया।