बेलदौर पुलिस के नकारात्मक रवैया के कारण बेलदौर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर समेत डाला लेकर चोरों ने फरार हो गया। वही प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर थपरी बजा रहे हैं। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर गांव निवासी भुवनेश्वर साह के पुत्र अरुण साह का ट्रैक्टर बेलदौर के आवास के आगे लगी हुई थी, चोरों ने बीती रात्रि कुहेसा का फायदा उठाकर ट्रैक्टर समेत डाला लेकर फरार हो चुका।
सूचक अरुण साह ने बताया कि मेरे दरवाजे पर रखे महिंद्रा युवराज ट्रैक्टर डाला समेत चोरी हो गया, जिसका गाड़ी नंबर बीआर 34 जे 1883 है, गाड़ी लाल रंग का बताया जा रहा है, करीब 5 बजे जब घर से बाहर सोच करने के लिए निकले तो ट्रैक्टर दरवाजे पर नहीं थी। वही ट्रैक्टर ना देखकर घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी सेवा निर्मित शिक्षक राजकिशोर यादव के दरवाजे पर हीरो स्प्लेंडर गाड़ी लगी हुई थी, जो चोरों ने कुहेसा का फायदा उठा कर दरवाजे पर लगी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
जब चोर गाड़ी लेकर भाग रहे थे तो गाड़ी का तेल खत्म हो गया तो एनएच 107 तीन डोभा के समीप छोड़ दिया। इसी दौरान गांव के ग्रामीण जब सोच करने के लिए तीन डोभा बहियार जा रहे थे तो देखा कि एक गाड़ी हीरो स्प्लेंडर सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा,तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मोटरसाइकिल को बरामद कर बेलदौर थाना लाए।
* अपने क्षेत्र से हर छोटी बड़ी खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए हमें संपर्क करें।
* इच्छुक व्यक्ति चैनल में काम करने के लिए संपर्क करें।