चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने फीता काटकर किया कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
कोविंड वैक्सीन टीका का शुभारंभ    अंचलाधिकारी अमित कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा के द्वारा संयुक्त हाथों से फिता काट कर उद्घाटन किया । मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सबसे पहले आशा दीदी प्रेमलता कुमारी को कोविंद वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं दूसरी टीका सरोजनी देवी ,जया देवी, नसीमा खातून को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।

वही बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा प्रेमलता कुमारी को लगाया गया जो टीके लेने के बाद काफी खुश नजर आ रही थी। वही बेलदौर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सबसे पहले कोविद वैक्सीन लाभार्थी बने सभी  लाभार्थियों को अभी ऑब्जरवेशन कक्ष के निगरानी में रखा गया।

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंचलाधिकारी अमित कुमार  ने  आशा दीदी को कोविद वैक्सीन का बेलदौर प्रखंड में प्रथम टीका लगाने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा उन सभी कर्मियों को समर्पित जिन्होंने ने  निर्भीक के साथ टीका लगाया उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। वही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि  28 दिनों के बाद फिर दूसरा टीका दिया जाएगा। वही चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने कहा कि सभी टीका लेने वाले व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

वही बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। वहीं सेंटर पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात की है। किसी भी स्थिति मे समय पर पूरी व्यवस्था के साथ निपटा जा सके और वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *