Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चरण में दी जायेगी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर ।

बेलदौर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो गई ।वहीं प्रथम चरण में  स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के टीके दी जाएगी। मालूम हो कि टीकाकरण करने से पहले इन का शुभारंभ चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख विकास कुमार , बीसीएम मनजीत प्रसाद, डॉ अभिनव कुमार ने प्रथम कोविंद वैक्सीन टीकाकरण के लिए उद्घाटन किया गया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में हेल्प डेस्क पर सुरक्षा गार्ड दिपक कुमार तैनात थे।

वही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मुकुंद रंजन सिंह डीएमयू टीकाकरण स्थल पर सुरक्षा गार्ड सुशील कुमार टीकाकरण कक्ष में एएनएम उषा कुमारी एवं राजश्री तथा अवलोकन कक्ष में आशा फैसिलिटेटर कुमारी मौजूद थी।

चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष चंद्र झा ने बताया कि बेलदौर प्रथम उप स्वास्थ्य केंद्र में कुल पांच सौ कोविंद वैक्सीन का डोज आये हैं। जिसमें कुल स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन एक सौ हुआ है। जिसमें सभी को टिका दिया जाएगा।  खबर  प्रेषण तक कुल 80 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका था।

Exit mobile version