Site icon Sabki Khabar

मतदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी ली शपथ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बेलदौर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में सभी स्वास्थ्य कर्मी को मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भारत में हर साल मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है, जो युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक अपना वोट को दे सकें और देश के विकास में भाग ले सकें. राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सपथ केटियश राजेश कुमार के   द्वारा दिलवाई जा रही थी।

बेलदौर अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़े जिसमें युवा मतदाताओं को यह चुनावी प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी लेकर  युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया ।इस ग्यारहवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का स्थापना दिवस है जो 1950 को अस्तित्व में आया था.इस दिन को पहली बार 2011 में मनाया गया था ताकि युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

इसमें कोई संदेह नहीं कि यह वोट के अधिकार और भारत के लोकतंत्र मनाने का भी दिन है. चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेष रूप से पात्र लोगों के नामांकन में वृद्धि करना है.राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं की संख्या बढ़े, विशेषकर युवा मतदाताओं की. यह मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है

Exit mobile version