Site icon Sabki Khabar

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व में भी किया था फायरिंग।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
देर शाम गोलमा-फोरसाहा रोड स्थित  तालाब के समीप पुलिस की गस्ती गाड़ी  देखते ही शातिर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने
दबोच कर पकड़ लिया गया उक्त व्यक्ति के पास एक देशी राइफल भी मौजूद था। गिरफ्तार युवक को
गोलमा पश्चिमी वार्ड न ० 10, निवासी पवनदेव सिंह के पुत्र सन्तोष कुमार सिंह उर्फ गोनू सिंह गंडोरी सिंह  बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को युवक द्वारा गोली फायर किया गया था
  गस्ती में निकली पतरघट पुलिस को देख भाग रहे एक युवक को दबोचा गया था,अन्य भागने में सफल रहा तथा मौके पर पतरघट पुलिस ने एक खोखा के साथ तीन अज्ञात बाइक बरामद कर ओपी पर लाया था।ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि  18 जनवरी को गोलीबारी करने वाले शातिर भागने में सफल हो गया था,लेकिन उसकी खोजबीन जारी थी

Exit mobile version