Site icon Sabki Khabar

वाहन के ठोकर से घायल हुए साइकिल सवार व्यक्ति, आनन फानन में लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर

बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के लालगोल गांव निवासी गोपाल शर्मा शाम के करीब 7 बजे बेलदौर बाजार से साइकिल पर लादकर घरेलू सामान लेकर घर जा रहे थे कि एक अज्ञात वाहन ने बेलदौर- चौढ़ली पथ में बेलदौर के चतरा बहियार के समीप साइकिल सवार को ठोकर मार कर साइकिल सवार को घायल कर दिया।

वहीं अज्ञात वाहन फरार हो गए। मालूम हो कि बेलदौर बाजार से बाजार कर घर जा रहे ग्रामीणों ने लाल गोल गांव में जाकर बताया कि सड़क के किनारे घायल अवस्था में एक आदमी घायलावस्था में पड़ा हुआ है।

वहीं राह गीरो ने उक्त व्यक्ति को घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर चले गए। घायल व्यक्ति की पहचान लालगोल गांव निवासी वार्ड नंबर 23 के बिंदेश्वरी शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र गोपाल शर्मा के रूप में हुई। वहीं उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया।

Exit mobile version