जमीनी विवाद में फसल काटकर किया बर्वाद, थाने में आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कारवाई।

बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गोगी गांव में जमीनी विवाद में खेत में लगे 3 कट्ठा मक्का फसल को काट कर बर्बाद कर दिया। वही पिड़ीता गोगी गांव निवासी स्वर्गीय बोधनरायण यादव के पुत्र शिवजी यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को बीते सोमवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि मेरे पड़ोसी मक्खन यादव, जय कृष्ण यादव, सिंटू यादव उक्त खेत पर पहुंचकर खेत में लगे मकई के पौधे को काटकर बर्बाद कर दिया।

 

उक्त व्यक्ति उल्टे मक्का को काटा उसके बाद बेलदौर थाना अध्यक्ष को अपने पत्नी अरूला देवी के द्वारा आवेदन देकर मामला दर्ज करने का गुहार लगाया। इस संबंध में शिवजी यादव ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा मंगलवार को झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर फसल नष्ट करके अपने पत्नी अरुला देवी से आवेदन दिलाया है। उक्त घटना करीब 6 बजे सुबह मंगलवार को घटी है। जबकि 6 कट्ठा 17 धूर जमीन है जो जिसका खाता खेसरा अलग बताया जा रहा है।

उक्त व्यक्ति का फसल नष्ट होने से काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने अरुला देवी के आवेदन पर अपने अधीनस्थ कर्मियों को जांच पड़ताल करने भेजे। लेकिन घटनास्थल पर उक्त पदाधिकारी जांच पड़ताल नहीं की है। जिस कारण प्रथम पक्ष के शिवजी यादव के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *