Site icon Sabki Khabar

पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से तीन अभियुक्त को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। जिसे न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि तेलिहार पंचायत के रामजी सिंह के पुत्र राजन कुमार उर्फ पलटू को बेलदौर थाना कांड संख्या 59/20 हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाये। वहीं स्थानीय पंचायत के छट्ठू साह के  करीब 55 वर्षीय पुत्र अशोक साह साथ ही अशोक साह के 45 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी को बीती रात्रि गिरफ्तार कर थाना लाया।

मालूम हो कि करीब 10 दिन पूर्व बेलदौर गांव के शिक्षक के पुत्री को अशोक साह के पुत्र शादी करने के नियत से फरार हो गया। जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराएं। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस ने लड़के के मां और पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अलग-अलग जगह से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version