सुभाष राम /रिपोर्टर ।
* कहा निर्भीक होकर लें टीका और करें इस अभियान का समर्थन
जिला में कोविड- 19 टीकाकरण के प्रथम चरण का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में सभी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा टीका लगवाया जा रहा है। गुरुवार को जिला सदर अस्पताल के टीकाकरण स्थल पर विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों ने भी कोविड-19 टीका लगवाया। सदर अस्पताल स्थित पैरामेडिकल कॉलेज के सत्र स्थल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर राजेश, सब रीजनल टीम लीडर को कोविड टीका का पहला डोज दिया गया। टीका लगाने का कार्य ए. एन. एम. दीक्षा कुमारी के द्वारा किया गया। टीका लगवाने के बाद डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि टीका बिल्कुल निर्भीक होकर लगवाए यह सभी के लिए सुरक्षित है । साथ ही लोगों को इस टीकाकरण अभियान का समर्थन करना चाहिए।
सरकार की सहयोगी संस्था पाथ के जिला समन्वयक मो. नौशाद अली तथा यूनिसेफ के मजरूहल हसन ने भी टीकाकरण कराया पैरा मेडिकल कॉलेज के सत्र स्थल पर सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार एवम् यू एन डी पी के मो मुमताज खालिद की मौजूदगी में कोविड के टीका का पहला डोज लिया। मो नौशाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। इसलिए जितने भी व्यक्ति टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत हैं सभी को अपने तय समय पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।
जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के लिए दिया जा रहा टीका टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। यह सभी परीक्षण एवं जांच के बाद ही भेजा गया है।