बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्य छोड़कर दूसरे को काम दिलाए जाने को लेकर शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह से की है। वही आवेदन में वर्णित है कि रूणा देवी पति मनोज राम सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में आमसभा कर योजना को पास करा कर सात निश्चय योजना से काम कराते। लेकिन वही कार्य योजना में दबंग एवं रिश्वतखोरी के तरीके से दूसरे व्यक्ति द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
जबकि इस कार्य का कार एजेंसी वार्ड सदस्य होता है। वही इस योजना इस प्रकार पानी टंकी से लेकर निरपुर वाली के खेत तक मिट्टी एवं फेवर ब्लॉक का कार्य कराया जाना था। वही इस योजना में जबरन दूसरे व्यक्ति के द्वारा कराया गया है जो कि वार्ड नंबर 9 का क्षेत्र पड़ता है।
वही इस योजना के तहत अपने वार्ड में योजना कराए तो फिर किस आधार पर योजना कराया जा रहा है। वही आवेदक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
Leave a Reply