Site icon Sabki Khabar

पानी में तैरता मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस।

अत्यंत कुमार/ रिपोर्टर ।
 समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के निकट  बागमती नदी में अज्ञात युवक का तैरता हुआ शव मिला हैं। घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र मुरादपुर गांव स्थित बागमती नदी का हैं।  शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं शव देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी।

जानकारी के मुताबिक शव उस वक्त देखा गया जब नदी किनारे शौच के लिए लोग निकले थे। तभी पानी मे तैरता हुआ शव पर नजर पड़ी। इसके पश्चात स्थानीय रोसड़ा थाना को सूचना दी गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोसड़ा थाना पुलिस  मामले की जांच में जुट गई । साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

शव को पहचान कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने  मछुआरे के सहारे  पानी से  शव को निकाला । इसके बाद पुलिस  शव को पोस्टमार्टम कराने में जुट गई।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि शव किसी युवक का है। बागमती नदी में तैरता हुआ शव देखा  गया। शव सड़ चुका है स्‍थानीय लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। अंचल अधिकारी अमरपाली  यादव बागमती नदी के किनारे शब देखने पहुंची तथा लाश को बागमती नदी से निकालकर पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया रोसड़ा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करने हेतु कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया।

Exit mobile version