Site icon Sabki Khabar

फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल कर लोगों को दिया संदेश।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

शरीर का फिट रहना हर काम के लिए बेहद ही जरूरी है। इसी जरूरत को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 2019 के खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की है। वही शरीर का फिट रहना हर काम के लिए बेहद ही जरूरी है। इस अभियान के तहत बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में पीएचसी बेलदौर से लेकर आईटी सेंटर भवन बेलदौर तक साइकिल रैली निकालकर समस्त ग्राम वासियों को फिट रहने का संदेश दिया।

साइकिल रैली बेलदौर बाजार के विभिन्न विभिन्न गलियों से गुजर कर, आईटी सेंटर भवन तक पहुंच कर साइकिल रैली यात्रा समापन की गई। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने बताया कि साफ-सफाई रखने पर ही व्यक्ति ठीक रहता है। हम इसका ध्यान रखें तो हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

वही रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों एवं युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा फिट इंडिया के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।

मौके पर डॉक्टर बृजेश कुमार, बीसीएम मनजीत प्रसाद, बीएचएम नितेश अभिजात, टेक्नीशियन अंतेश कुमार, कालाजार सुपरवाइजर राजेश कुमार, उमेश पंडित, आशा कार्यकर्ता पिंकी कुमारी, निशा भारती, नूतन कुमारी समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version