Site icon Sabki Khabar

सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल मे ई संजीवनी टेलीमेडिसिन का ड्राई रन ।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
* चिकित्सको ने मरीजों को दिया परामर्श
हब एंड स्कोप प्रणाली से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध
सहरसा -30 जनवरी/  जिले के दूर-दराज के ग्रामीण व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार द्वारा जिले के स्वास्थ संस्थानों में हब एंड स्कोप प्रणाली से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला  में  ड्राई रन का आयोजन किया गया।

यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सुदूर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती है। कोरोना जैसी महामारी में लोगों के लिए सच में यह अब संजीवनी का काम करेगी।

चिकित्सक देंगे निःशुल्क परामर्श :
सिविल सर्जन डॉ.अवधेश कुमार ने बताया कि इस सुविधा के जरिये सामान्य
बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द, पेट दर्द, त्वचा संबंधी बीमारी, संक्रामक रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि के उपचार के लिए टेलीमेडिसिन के जरिये चिकित्सक व विशेषज्ञ से निःशुल्क परामर्श लिया जा सकता है।

उन्होने बताया कि यदि मरीज के पास एण्ड्रोइड-स्मार्ट फोन है तो वह ‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’ को इंस्टाल करके या फिर ‘ई-संजीवनी डॉट इन’ पोर्टल पर बताया कि इस प्रणाली पर संबंधित एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण डेमो एप पर कराया गया है।

ई संजीवनी टेलीमेडिसिन का क्रियान्वयन हब एवं स्पोक प्रणाली के रूप में होगा।  फिर एएनएम मरीज की सभी जानकारी लेकर  डॉक्टर के पास फारर्वड करेंगी।

Exit mobile version