Site icon Sabki Khabar

कटिहार में भी भीषण सड़क हादसे में रोसडा़ के 6 की मौत 3 गंभीर हालत में हुआ रेफर, परिवार में मचा कोहराम।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
  समस्तीपुर :-  रोसडा़ थाना क्षेत्र के नायक टोला से 9 लोग कटिहार लड़का देखने गए थे लौटने के दौरान कुरसेला पुल के समीप रखवा स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर में रोसड़ा के 6 लोगों की हुई मौत 3  लोग गंभीर रूप से घायल को पटना  रेफर कर दिया गया है।

जानकारी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम। रोसडा़ थाना के नायक टोली निवासी अर्जुन महतो ,कैलाश महतो एवं सुनील महतो घायल बताए जा रहे। भीषण सड़क हादसे में और लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें शिवजी महतो ,नंदलाल महतो ,राजकुमार महतो, नाथू महतो ,रामस्वरूप साहू, संतोष साहू। घटना की जानकारी कटिहार थाना पुलिस के द्वारा दी गई घंटो बीत जाने के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन परिवार से मिलने अब तक नहीं पहुंची है।

Exit mobile version