Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर के चंदौली चौक से देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

समस्तीपुरजिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली चौक के पास से उजियारपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली छपरा गांव के प्रमोद झा के 19 वर्षिय पुत्र अंकेत कुमार तथा नागेन्द्र पाठक के 19 वर्षिय पुत्र चमन पाठक के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवकों के पास से उजियारपुर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस, सैमसंग तथा रेडमी कंपनी का स्कीनटच दो मोबाईल, एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

इस बाबत उजियारपुर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता मे एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि, सोमवार 22 फरवरी 2021 को गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चंदौली चौक पर उजियारपुर पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर दो अपराधकर्मी को देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उजियारपुर पुलिस द्वारा की गयी इस छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार, टाईगर मोबाइल छोटे लाल सिंह तथा राधे कुमार शामिल थे।

Exit mobile version