समस्तीपुर में इन दिनों पिस्टल के साथ डांस, समारोह में हर्ष फायरिंग एवं पिस्टल के साथ मारपीट करने धमकी देने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का प्रचलन हो चला है। आये दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इस तरह के कृत्य पर कार्रवाई नहीं होती है। प्रशासन ने ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजा है।बावजूद इस तरह की घटना में कोई कमी नहीं आ रही है। मानों पिस्टल दिखाना सामाजिक स्टेटस बनता जा रहा है। ताज़ा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो से जुड़ा है जिसमे एक वीडियो में कुछ लड़के पिस्टल के साथ एक लड़के को मारपीट रहे हैं।
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कुछ लड़के मिलकर एक लड़के हथियार के बल पर मारपीट रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं। वहीँ दूसरे वीडियो में एक लड़का किसी शादी समारोह में पिस्टल लहरा रहा है। इन दोनों वायरल वीडियो पर कार्रवाई को लेकर समस्तीपुर के एसपी विकास वर्मन ने कहा कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल की जानकारी मिली है जिसमें कुछ लोग एक लड़के के साथ मारपीट कर रहे हैं और पिस्तौल भी दिखा रहे हैं और उसको धमकी भी दिया जा रहा है। इस संबंध में हम अभी सत्यापन करा रहे हैं। उन्होने बताया कि संभावना है उक्त वायरल वीडियो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। इस मामले में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष को वीडियो की जाँच करने का आदेश दिया गया है।
