Site icon Sabki Khabar

अनुराग हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर लिया जा रहा अधिक पैसे,युवा नेता सोहन झा मिले सिविल सर्जन से।

सुभाष राम /   रिपोर्टर :-
सहरसा :-  अनुराग हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर इनदिनों मरीजों से खुलेआम लुटा जा रहा हल ही में एक मामला सामने आया है जिससे देख किसी को भी  दिल दहल जायेगा  ।
हर किसी के जुवान से एक ही बात निकलता हैं ईश्वर के बाद अगर कोई हैं तो वह डॉक्टर हैं लेकिन डॉक्टर अपने झोली भरने के चक्कर मे इंशनियत भुल जाते ।
ऐसा ही मामला सहरसा से सामने आया है। कुछ दिन पहले सीता देवी नामक पेसेंट ईलाज करवाने हेतु अनुराग हॉस्पिटल गए जहा मामूली सी ईलाज के नाम पर  1,59000 हजार का बिल थमा दिया  ।

परिजनों द्वारा युवा नेता  सोहन झा को जानकारी दिया सोहन झा  तुरंत अस्पताल कर्मियों से मिलने  अस्पताल पंहुचे कर्मी से बात करने से पहले मोबाईल का रिकॉडिंग चालू कर दिए थे बातचीत के दौरान अस्पताल कर्मी ने बताया कि चार यूनिट ब्लड का 40000 हजार लिया गया है साथ ही अन्य खर्च भी जोड़ा हुआ है।।

युवा नेता द्वारा  रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया  रिकॉर्डिंग को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने अनुराग हॉस्पिटल को जांच किया जांच के दौरान भारी अनियमितता पाया गया ।
लेकिन अब भी अनुराग हॉस्पिटल  वैसे ही काम कर रहे हैं जैसे पहले करते थे।

युवा नेता सोहन झा ने बताया कि सिविल सर्जन से मिलकर बात किए हैं जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजने के लिए आग्रह किये हैं ।
जब तक सहरसा में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल नर्सिंग होम बंद नही होगा  तबतक मैं आवाज उठता रहूँगा।

Exit mobile version