Site icon Sabki Khabar

नवजात बच्चा गायब करने मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार।

समस्तीपुर जिला के रोसडा़ थाना अंतर्गत मोतीपुर गांव निवासी झुनिया देवी ने एक मार्च 2021 रोसड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित न्यू  शारदा हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया अगले दिन अस्पताल से उक्त महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद आशा सरिता देवी उर्फ सरीका कुमारी ने बच्चे को टीका दिलवाने के नाम पर बच्चे को लेकर अपने साथ चले गए ।

वही बच्चे की मां को घर भेज दिया। घर पहुंचने के बाद झुनिया देवी को अपना बच्चा नहीं मिला जिसके बाद उसने न्याय के लिए पंचायत के मुखिया व सरपंच से गुहार लगाई। लेकिन झुनिया देवी को उसका बच्चा नहीं मिला जिसके बाद रोसडा़ थाना में मामला दर्ज कराने पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने रोसडा़ थाना में पदस्थापित स्पेशल पुलिस फारूक रसीद को जांच करने का निर्देश दिया पुलिस दबिश के बाद आशा सरिता देवी के पति शंकर दास ने बच्चे को सौंपा। नवजात बच्चे के गायब करने के मामले में पति पत्नी को रोसडा़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नवजात बच्चे के गायब करने के मामले की जांच की जा रही वहीं जांच के दौरान रोसडा़ थाना क्षेत्र के महादेव मठ निवासी रंजीत कुमार को बच्चा दी जाने की बात सामने आई है वैसे इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही।

Exit mobile version