बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नाले का निर्माण कार्य में चार नंबर ईट का धरल्ले उपयोग किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सुबोध पंडित घर से लेकर सपरदेव पंडित घर तक से सुमलेश यादव के घर तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 4 नंबर ईट का प्रयोग किया जा रहा है। वही कार्य एजेंसी के द्वारा उपरोक्त नाले निर्माण का बोर्ड नहीं लगाया गया।वहीं नाले के निचली सतह पर मात्र दो इंच ढलाई किया गया जो कि एस्टीमेट के अनुसार से मोटाई कम बताई जा रही हैं। वहीं ग्रामीण उमेश पंडित, चंद्रमणि पंडित, दशरथ पंडित, रुदल पंडित, धरक्का पंडित,जाशो पंडित, लक्ष्मन पंडित कार्य एजेंसी पर आरोप लगाया है कि नाले में चार नंबर ईट का प्रयोग कर नाले का निर्माण किया जा रहा है। वही युक्त नाले में घटिया ईट एवं सीमेंट बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।वहीं ग्रामीण बता रहे थे कि जो नाले के निर्माण कार्य के मैटर रियल इंदल यादव लाकर कर देते हैं, वही लगाते हैं। यह कार्य मुखिया के द्वारा करवाया जा रहा है।
यह कितनी लागत से बन रही है यह मुखिया जी बताएंगे। वहीं मुखिया जी से बात करने की कोशिश की तो मुखिया जी से संपर्क नहीं हो पाया । यह किस योजना से वार्ड नंबर 9 में नाले का निर्माण कार्य हो रहा है किसी भी ग्रामीण को पता नहीं है। वही मुखिया की समय सीमा पांच वर्ष तक होता है। जिस कारण अपने पंचायत में मुखिया बचे हुए कार्य को धड़ल्ले से योजना खोलकर लूट खसौट कर रहे है। वही बिहार सरकार से ग्रामीण लोग मांग पर ध्यान आकृष्ट कर मुखिया के योजनाओं का जांच कर कार्य कार्रवाई करने की मांग की है। वही बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के ग्रामीण चंद्रमणि गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड नंबर 7 में हो रहे पीसीसी ढलाई का जांच करने की मांग की है।
