पंचायत के कार्य को लेकर लोक सूचना पदाधिकारी से मांगे सूचना ,जवाब में आए 20हजार जमा करने के बाद दी जायेगी जानकारी।

सुधांशु कुमार / बहेड़ी
दरभंगा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत  बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी अरुण मंडल द्वारा सूचना के अधिकार के तहत पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सोख्ता का निर्माण कराया गया जिसको लेकर सूचना पदाधिकारी से सूचना मांगे।

मिली जानकारी में पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा  लेटर जारी किया गया जिसमें लिखा है  18 / 2/21  के पत्रांक 30 के आलोक में अरूण मंडल द्वारा मांगी गई सूचना के आलोक में पहले 20हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा ।जानकारी देने में राशि बढ़ भी सकता है। उसके बाद आपको पंचायत कोई योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

वही  अरुण  मंडल ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा बिजी गई आवेदन को लेकर मैं पुनः आवेदन के माध्यम से रोजगार सेवक से मांग किया कि किस खाते में 20हजार रुपया जमा कराना है लेकिन रोजगार सेवक द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की खाता नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया नहीं मुझे पंचायत से संबंधित किसी भी योजना की जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर मैं सभी पदाधिकारी को लिखित में आवेदन दिया हूँ।
लोक सूचना अधिकार के तहत लोगों को हर समस्या हल करने की कहीं जाने वाली विभाग के कुछ पदाधिकारी अपने मनमाने ढंग से सिस्टम को चलाने  में लगे हुए हैं।

सूचना के अधिकार के तहत लोगों को आसानी से सूचना मुहैया कराने वाली विभाग अप मोटी रकम लेने की बात कर रही है जाहिर सी बात है अब गरीब तबके के लोगों की आम जानकारी विभाग से लेने में तेरी चोटी एक करना पड़ सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *