Site icon Sabki Khabar

विशेष नामांकन अभियान का को लेकर उमरी भीड़।

पुनीत मंडल / शिवाजीनगर :-
समस्तीपुर :-  शिवाजीनगर प्रखंड के सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के तहत शुक्रवार तक वर्ग प्रथम में 344 वर्ग छह में 148 वर्ग 9 में 17 एवं वर्ग 2, 3, 4, 5, 7 एवं आठ में 233 कुल 745 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रहटौली में प्रवेश उत्सव विशेष नामांकन अभियान के तहत विद्यालय को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया और विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षा समिति सदस्यों के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया ।

प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान में स्वजनों एवं छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।

मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, बीआरपी पवन कुमार सिंह, समन्वयक रामनाथ पंडित, नीलू कुमारी, उमेश राय, शशिकांत सिंह, शशि कुमार, पारसनाथ महाराज, संजीत कुमार शर्मा शिक्षक के द्वारा विशेष नामांकन अभियान का मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

Exit mobile version