पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहरसा जंक्शन पहुंचे, तीन योजनाओं का किया उद्धघाटन।

संवाददाता सुभाष राम / सहरसा :-
 सहरसा  पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आज सहरसा जंक्शन पहुंचे जहां उनका स्वागत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने तिलक और आरती उतारकर स्वागत किया।  महाप्रबंधक ने 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। महाप्रबंधक के द्वारा ऑटोमेटिक वाशिंग कोच प्लांट का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया इस आटोमेटिक वाशिंग पिट से गाड़ी की धुलाई महज 10 मिनट में हो जाएगी साथ ही पानी की काफी बचत होगी।

यह ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट बिहार का पहला है। इसके बाद महाप्रबंधक ने  फुटओवर ब्रिज का फीता काटकर उद्घाटन किया इस फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से यात्रियों को काफी सुविधाएं होगी ।

इसके अलावा महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड का उद्घाटन किया इस अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना साकार हो रहा है उन्होंने ही 86 वर्ष ध्वस्त हुए कोसी महासेतु की नींव रखी थी जिसको भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काफी तेजी से कार्यरूप दिया गया। मोदी जी ने पिछले साल कोसी महासेतु का उद्घाटन किया

और कहा  कि जल्द ही कोसी और मिथिलांचल एक हो जाएंगे कल तक जहां लोगों को सहरसा आने के लिए और सहरसा के लोगों को मिथिलांचल जाने के लिए ढाई सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी अब महज दो से ढाई घंटे में दरभंगा पहुंच जाएंगे इस अवसर पर  प्रधान महाप्रबंधक के द्वारा अच्छे काम करने वाले तीन रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया इसके बाद महाप्रबंधक  दरभंगा के लिए रवाना हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *