Site icon Sabki Khabar

प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही है मिट्टी व बालू के अवैध खनन ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही है मिट्टी व उजला बालू के अवैध खनन को लेकर खनन विभाग के पदाधिकारी सजग हो गया। इसको लेकर रविवार को खनन विभाग के पदाधिकारी उमेश चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। वही छापेमारी के दौरान कंजरी पंचायत के बाना मोर से करीब सौ मीटर की दूरी पर मिट्टी गड्ढे से दो ट्रैक्टर को जप्त किया। जिसमें जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार होने में सफल रहा। वही खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर कंजरी पंचायत के बाना मोड़ के समीप से धराया है।

जिसके विरोध समुचित कार्यवाही की जाएगी। वही अधिकारी को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। लेकिन दो ट्रैक्टर को खनन विभाग के पदाधिकारियों ने बरामद किए। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में ट्रैक्टर चालक के साथ उनके मालिक पर कार्यवाही की जाएगी। वही छापेमारी होने से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में अवैध मिट्टी एवं उजला बालू का खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

वही बेलदौर थाना क्षेत्र के बीपी मंडल सेतु पुल के समीप, तेलिहार बांध से सटे जमीन दारी बांध,सठमा गांव के बहियार में मिट्टी व उजला बालू का जमकर खनन कर बिक्री किया जा रहा है।

जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वही संदेह पर दो ट्रैक्टर झप्त किया गया। लेकिन जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार होने में सफल रहा उक्त। उक्त जैसीबी तेलिहार गांव के प्रकाश सिंह के पुत्र अजीव सिंह का बताया जा रहा है।

Exit mobile version