प्रवक्ता त्रिदिव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे बिहार से आए कुल 150 खिलाड़ीयों में से 20 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ईस्ट जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बनारस जाने वाली टीम के लिए किया गया।
चयनित खिलाड़ीयों में सहरसा के गौरव कुमार, प्रताप कुमार, कुमरदेव कुमार, अमित कुमार जहानाबाद के रामनिवास कुमार, अजय कुमार, श्यामजी पाण्डेय मुजफ्फरपुर के अंजेश कुमार, कंचन कुमार गया के रविकान्त कुमार विक्रम कुमार वैशाली के मोहन कुमार, वीरू कुमार मधुबनी के कृष्ण कुमार मण्डल दरभंगा के नवनीत कुमार औरंगाबाद के योगेश कुमार, आरा के अनंत कुमार एवं इन्द्रजीत कुमार तथा मधेपुरा के बालकरण कुमार ने अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की।
चयनित खिलाड़ी बनारस में ईस्ट जोन टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। 2019 के बाद दूसरी बार सहरसा में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए चयन कैम्प का आयोजन किया गया। आज के चयन कैम्प में मुख्य रूप से मनोहर कुमार पंजियार, ललित कुमार, अरविंद कुमार, नवरत्न कुमार, केतन झा, अभिमन्यु झा, रूपेश कामत, शुभम कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
Leave a Reply