मुज़फ़्फ़रपुर जिले में रफ्तार का कहर फिर एक बार देखने को मिला जहां रविवार को जिले के कांटी थाना क्षेत्र के टरमा चौक के समीप उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक ऑटो में अनियंत्रित कार में जबरदस्त टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार यात्री सड़कों पर बिखर गए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो यात्री को गंभीर चोटे आई ।
हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और एनएच 28 को तत्काल जाम कर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पीछे हटी । वही करीब तीन घण्टे से मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का लगातार प्रदर्शन जारी है और एनएच-28 पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं ।
