Site icon Sabki Khabar

आग लगने से चार दुकाने एवं एक प्राइवेट विद्यालय जल कर राख।

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
बिथान थाना क्षेत्र के बेलाही गाँव के चौक पर देर रात्रि में आग से चार दुकानें एवं एक निजी स्कूल जल कर राख हो गया।बताते चलें कि देर रात्रि बेलाही चौक पर लग भग  11 बज कर 48 मिनट पर आग लगी ।जिसमें लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान लगाई जाती है।जबकि आग महेश गुप्ता के चाय की दुकान से पहले लगी।देखते देखते चार दुकानें चल कर राख हो गई।

महेश गुप्ता के लग भग 50 हजारों की सम्पति नुकसान हो गई।वही बात करें तो प्रमोद ठाकुर एवं अशोक ठाकुर की तो जेन्स ब्यूटी पार्लर की भी कुल सम्पति 50-50हाजर की नुकसान हो गई।जबकि आलोक साहू की मिठाई की दुकान में लगभग लाखों की संपत्ति नुकसान हो गई।चारों दुकान पर आग काबू पाने के बाद करीब दो बजे रात्री में निजी स्कूल नूर पब्लिक में 2 बचे देर रात्री में लगने लाखों की संपत्ति चलने की अनुमान लगाई जाती है।आग लगने की जानकारी का पता नही चल पाया है।

लगों में जानकारी  है परन्तु लोग जुबान नहीं खोलना चाहती है।कुछ लोगों का दबी जुबान से कहना की आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शरारती तत्वों के लोगों द्वारा किया गया है।आग पर अग्निशमन के द्वारा के काबू किया गया।समाचार प्रेषित तक घटना स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अग्नि पृत परिवार किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला है।न कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचा है।

Exit mobile version