बेतिया :- नौतन मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरोही जनकल्याण संस्था के बैनर तले गरीब , असहाय कन्याओ की सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इस विवाह समारोह मे हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल देखने को मिला है ।खुले मंच पर निकाह और वेद पढा गया । और चौदह जोड़े सदा के लिए एक दुसरे के हो गये ।
आयोजन नौतन प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर के प्रांगण मे किया गया ।जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सह बेतिया सासंद डा संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, नौतन प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, रिन्कु यादव , मनोज गिरी, अवध किशोर यादव सहित दर्जनो गणमान्यो ने वर वधू को आशिर्वाद दिया।कहा कि इस तरह के सामुहिक आयोजन से समाजिक भेद भाव का अंत होता है ।
और लोगो मे सौहार्द उत्पन्न होता है । इस लिए आयोजनकर्ता अभिनन्दन के पात्र है। संस्था के लोगो ने मुख्य अतिथियो का फुलमाला पहनाकर कर स्वागत व अभिनन्दन किया । नव दाम्पत्य को कमिटी के द्वारा पलंग,कुर्सी,टेबल, बिछावन , बरतन, मिठाई और आभूषण उपहार स्वरूप भेट दिया गया। अंत समय चलो रे डोली उठावो कहार, पिया मिलन की रात आयी के साथ सामुहिक विवाह का समापन हो गया । इस सामुहिक विवाह को देखने के लिए हजारो की संख्या मे महिला और पुरुष उपस्थित थे।
Leave a Reply