सड़क दुर्घटना होने से 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही राही मुसाफिरों के द्वारा आनन-फानन में उक्त युवक को बेलदौर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार को करीब 2 बजे डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर एक उसराहा गांव निवासी पारस सादा के 40 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार सादा बेलदौर थ्री व्हीलर लेकर आए हुए थे, वही बेलदौर बाजार से सामान खरीद कर घर वापस जा रहे थे कि इसी दौरान पीडब्ल्यूडी गुरुप्रसाद शर्मा के बगीचा के समीप थ्री व्हीलर चालक ने मोटरसाइकिल चालक युवक को बचाने के दौरान थ्री व्हीलर चालक का संतुलन बिगड़ गया।
जिस कारण थ्री व्हीलर करीब 3 पलटी मार कर गड्ढे में चला गया, वही थ्री व्हीलर पर सवार थ्री व्हीलर चालक ध्रुव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही राही मुसाफिरों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया।
Leave a Reply