
अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित कबीर मठ की जमीन को लेकर कबीर मठ बराबर चर्चा में रहा है बता दे कि
रोसडा़ कबीर मठ चारों ओर बाउंड्री किया जा रहा है
जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है।
स्थानीय लोगों ने रोसड़ा थानाअध्यक्ष एवं रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की गुहार लगाया है
स्थानीय लोगों का बताना है कि मठ के महंत दीप नारायण दास द्वारा मठ के जमीन को बाउंड्री कर बेच दिया जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है मठ के जमीन को बाउंड्री के अंदर मकान निर्माण कर बेच दिया जाता है जिसको लेकर आम लोगों विरोध करते हैं तो मठ के महंत द्वारा झूठा आरोप लगाया जाता है कि रंगदारी मांगने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया जाता है वहीं पर लोगों ने यह भी कहा कि जिस दीवाल की बात जोड़ने की बात हो रही वह दक्षिण भाग है उस दीवार को महत्त्व द्वारा स्वयं तोड़कर हटाया गया उक्त भूमि मकान बनाकर बेचने की प्रयास किया जा रहा था जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने जमकर किया जो कि एक अखबार में भी मठ से संबंधित खबर प्रकाशित हुआ था ।

खबर देख स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गए थे। हालांकि एक बार पुनः महंत द्वारा दक्षिण भाग दीवार को जोड़ा जा रहा है जिसका विरोध लोगों ने किया है।

महंत दीप नारायण दासफोटो।
वही मठ के महंत दीप नारायण दास ने कहा कि न्यास पर्षद द्वारा पत्रांक 1880 / 2016 के आलोक में कबीर मठ रोसड़ा के टूटी हुई दीवार की मरमत कराने की आदेश पत्र हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी खुले रहने के कारण लोगों का आना जाना लगा रहता था मठ की संपत्ति असुरक्षित था इसलिए बाउंड्री कराया जा रहा है ताकि मठ कि संपत्ति सुरक्षित रहें।

![]()












Leave a Reply