Site icon Sabki Khabar

पंचायत में एआईएसएफ का इकाई सम्मेलन आयोजित ।

बलवंत चौधरी
 (सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम)
(बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड के शाहपुर पंचायत में शुक्रवार को एआईएसएफ का इकाई सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय इकाई कमेटी एवं पांच सदस्यीय सचिव मंडल का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष-राशिद ,सचिव -आशु देव, कोषाध्यक्ष-मुरसलीन सह सचिव-जमशेद, उपाध्यक्ष-राकेश सर्वसम्मति से चुने गए। सम्मेलन उपरांत गौरव कुमार की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। जिसमें शहीद साथी सजग सिंह और दिवंगत किसानों को याद करते हुए दो मिनट मौन रह शोक संवेदना व्यक्त की गई।

सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव मंडल  सदस्य मोनू सिंह ने कहा हमारा संगठन छौड़ाही अंचल में छात्रों की हर समस्या को लेकर लड़ाई लड़ेंगी। छौड़ाही प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होना दुर्भाग्य की बात है।हमारी लड़ाई समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक समुचित शिक्षा पहुंंचाने की है। इसे पूरा करने के लिए हम संघर्षरत हैं। छात्र नेता शिवराज और फिरोज ने कहा कि बहुत जल्द हीं छौड़ाही में  एआईएसएफ का अंचल सम्मेलन कराया जाएगा।
 सम्मेलन में अरिज़, नीतीश, आशु, अजीत, साकिब, चांद, अमीर, साहेबान, शाहनवाज ,सैफ, नीतीश, अमित  जयसवाल,
सोयाब, ओसामा , अभिषेक, कुंदन, सूरज का सराहनीय सहयोग रहा।

 

Exit mobile version