Site icon Sabki Khabar

पत्रकार सुनील पंजियार के निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन ।

राजेश कुमार रौशन/ रिपोर्टर / बिथान ।
बिथान:-   रोसड़ा अनुमंडल  शिवाजीनगर प्रखंड के एक हिंदी दैनिक अखबार हिंदुस्तान के पत्रकार सुनील कुमार पंजियार के आक्समिक निधन पर प्रखंड छेत्र के पत्रकारों के बीच शोक सभा का आयोजन किया गया ।वरीय पत्रकार दिनेश कुमार  की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया गया, श्री कुमार ने बताया कि पत्रकार सुनील पंजियार एक साहसी और युवा पत्रकार थे  ।

 

मौके पर पत्रकार प्रमोद कुमार पप्पू,सुजीत कुमार उर्फ सुडडू, ,एस रमन,एस यादव,राजेश कुमार रौशन,मेराज हसन उर्फ बबलू,मुकेश कुमार,अमरदीप कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version