Site icon Sabki Khabar

रंगदारी नहीं देने पर घर में आग लगाने का लगाया आरोप।

सुधांशु कुमार / बहेड़ी :-
दरभंगा बहेड़ी थाना अंतर्गत मधुबन गांव से मामला सामने आया है अपने निजी भूमि पर घर बना रहे व्यक्ति से रंगदारी मांगने की बात सामने आया रंगदारी नहीं देने पर अगले ही दिन देर रात्रि उनके घर में आग लगा देने का पीड़ित ने लगाया आरोप।
बता दें कि थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी बलराम मंडल के पत्नी बबीता देवी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर, पुलिस अधीक्षक दरभंगा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है

दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित की है कि वह अपने निजी भूमि पर घर बना रही थी गांव के ही कुछ लोगों ने उनके ससुर लक्ष्मी मंडल से 200000  रुपया रंगदारी मांग की रंगदारी नहीं देने पर अगले ही दिन रात्रि लगभग 11:00 बजे में   घर में आग लगा दिया आग लगने के दौरान घर से बाहर पूरे परिवार जान बचाने के लिए निकले तो बाहर खड़े 8 से 10 लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर मारपीट किया उन्होंने आवेदन में भी  लिखी है कि जब बहेड़ी थाना पर लिखित शिकायत दर्ज कराने गई तो  आवेदन पर शिकायत दर्ज नहीं की गई

और तत्कालीन थाना अध्यक्ष द्वारा मामले को लीपापोती करने को लेकर  को झूठे मुकदमों में फंसाने की भी धमकी दिया गया।
पीड़िता द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है

 

Sab ki khabar aatho pahar news  चैनल को लाइक सब्सक्राइब करे।फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, कु एप्प  को भी फॉलो करें।

Exit mobile version